Indian News : वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म को आज करोड़ों लोग पसंद करते हैं और इस्तेमाल भी करते हैं। लोगों के मन में अपनी इस जगह को बनाए रखने के लिए कई बार यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी किए जाते हैं।

क्या है WhatsApp का नया फीचर (feature)

वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सएप अपने ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ फीचर के अपडेट पर काम कर रहा है जिससे भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की टाइम लिमिट बढ़ जाएगी। कहा जा रहा है कि वॉट्सएप भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने के लिए यूजर्स को अब दो दिन और 12 घंटे या ढाई दिन का समय देने पर काम कर रहा है।




जानें ‘डिलीट फीचर’ के बारें में

वॉट्सएप पर कई सालों तक ऐसा कोई तरीका नहीं था जिससे आप भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकें. फिर, अपने एक वॉट्सएप ने इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए जारी किया.

इस तरह करें डीलिट (delete)

पहला ‘डिलीट फॉर मी’- जिससे आप मैसेज को खुद के लिए डिलीट कर सकते हैं, दूसरा ‘कैन्सल’- अगर आपने डिलीट इस ऑप्शन पर गलती से क्लिक कर दिया हो और तीसरा और आखिरी है ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’- जिससे आप भेजे हुए मैसेज को अपने और सामने वाले इंसान, दोनों के लिए डिलीट कर सकते हैं।

डिलीट करने के लिए मिलता है इतना समय

मैसेज भेजने के इतने समय के अंदर ही आप इस मैसेज को ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ कर सकते हैं।अगर आप ऐसा कर देते हैं तो सामने वाले को मैसेज की जगह ‘दिस मैसेज वॉज डिलीटेड’ लिखा हुआ दिखाई देता है।

You cannot copy content of this page