Indian News : नईदिल्ली । शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 7540 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आयोग ने आवेदन मांगी है। OSSC S&ME विभाग, ओडिशा, भुवनेश्वर के तहत सरकारी सेकेंडरी स्कूल्स के लिए भर्ती की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरु हो चुकी है, जो 16 जनवरी 2023 तक रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम वायु सीमा में छूट दी जाएगी।
टीजीटी कला : 1970
टीजीटी PCM : 1419
टीजीटी CBZ : 1205
हिंदी : 1352
संस्कृत : 723
पीईटी : 841
तेलुगु : 06
उर्दू : 24
कुल खाली पदों की संख्या – 7540 पद
टीजीटी (आर्ट्स, पीसीएम, सीबीजेड): (लेवल 9) 35,400 रुपये प्रति माह
हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक, उर्दू शिक्षक: (लेवल 9) 35,400 रुपये रुपये प्रति माह
शारीरिक शिक्षा शिक्षक: (लेवल 8) रुपये 29,200 रुपये प्रति माह
जानें कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां शिक्षक भर्ती का संबंधित लिंक ओपन करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: सबमिट करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
@indiannewsmpcg
Indian News