Indian News : महामारी के इस दौर में UPI पेमेंट्स में काफी तेजी आई है और लोग धड़ल्ले से Google Pay, Phone Pe, Paytm और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर पेमेंट कर रहे हैं.

हालांकि UPI मोड में किए जा रहे पेमेंट्स की अपनी सीमाएं हैं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में अगर आप से पूछा जाए कि गूगल (Google Pay) से आप एक दिन या एक महीने में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं तो शायद ही आप इसका जवाब दे सकें.
बता दें कि गूगल पे के जरिए आप 1 दिन में केवल 1लाख तक भेज सकते हैं। वही इसके अलावा 1 दिन में अधिकतम आप 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 2000 से ज्यादा के लिए 1 दिन में मनी रिक्वेस्ट नहीं कर सकते। वहीं ग्राहकों के साथ कई बार ऐसा होता है कि वह बैंक लिमिट होने के बावजूद भी गूगल पे से पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाते, यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक की लिमिट चेक कर सकते हैं।

अगर आपका डेली ट्रांजैक्शन UPI लिमिट (UPI Limit) (अधिकतम एक लाख रुपये) से कम है और फिर भी आपको परेशानी हो रही है तो दूसरे बैंक को ट्राई करें. ऐसा हो सकता है कि आपके बैंक ने किसी तरह का लिमिट लगा रखा हो कि आप कितना पैसा भेज या रिसीव कर सकते हैं. इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.




आपको फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ ट्रांजैक्शन (Transaction) को रिव्यू के लिए रोका जा सकता है. अगर आपने डेली लिमिट को पार नहीं किया है फिर भी आपको ट्रांजैक्शन में प्रॉब्लम हो रही है तो सहायता के लिए गूगल पे सपोर्ट से संपर्क करें. इसके साथ यह भी बता दें कि अगर एक यूजर 1 रुपये से कम का ट्रांजैक्शन करता है तो वह नहीं आएगा और आपको बार-बार एरर मैसेज दिखाई देगा.

You cannot copy content of this page