Indian News : गोरखपुर | गोरखपुर पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने देवरिया में एक युवक और युवती को करोड़ों के सोने के साथ गिरफ्तार किया।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में ट्रेनों के जरिए तस्करी का सोना खपाए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब गोरखपुर के देवरिया में पार्सल घर के पास से युवक-युवती को 17 सोने की बिस्कुट के साथ पकड़ा गया ।
गोरखपुर पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की कड़ी पूछताछ में युवक-युवतियों ने कबूल किया कि सोने को बैंकांक से कोलकाता के रास्ते गोरखपुर लाया जा रहा था, जिसे यहां खपाया जाना था। हालांकि, पकड़े गए ये युवक-युवती तस्करी के इस खेल के महज कैरियर हैं।