Indian News : भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 190 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 190 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से भोपाल में 30, इंदौर में 75, जबलपुर में 32, खंडवा में 19, ग्वालियर में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर एक्टिव केस 1207 हो गए है। इसके अलावा प्रदेश की संक्रमण दर 2.5 फीसदी हुई जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 76,603 वैक्सीनेशन हुआ।
बता दें सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7496 सैम्पल्स लिए गए थे। जिसमें से 190 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही अब भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते ममलों को देखते हुए सरकार सार्वजनिक जगहों पर प्रतिबंधों का ऐलान कर सकती है।
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 18, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 18 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/nmMZwCqucT