Indian News : जांजगीर चांपा | राज्य सरकार ने एस्मा कानून लगाकर आंदोलनरत पटवारियों को ज़ल्द काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं। पटवारियों ने सरकार के इस निर्णय का जमकर विरोध किया है।
पटवारी संघ के आंदोलन पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने एस्मा कानून लगा दिया है, जिसका पटवारियों ने विरोध कर शासन के आदेश की प्रतियां जर्लाइंं व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पटवारी संघ ने राज्य सरकार पर वादा िखलाफी का आरोप लगाते हुए एस्मा लगाने की कार्रवाई को गलत ठहराया। आपको बता दे कि पटवारी संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 24 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।