Indian News : नईदिल्ली । केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई-स्पोर्ट्स को आधिकारिक मान्यता देकर देश की प्रमुख खेल विधाओं में शामिल कर लिया। मंगलवार का दिन ई स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए काफी खुशियों से भरा रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान की धारा 77 के प्रावधान तीन में मिले अधिकारों का प्रयोग करके ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव किया। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और खेल मंत्रालय से ई स्पोटर्स को बहु खेल आयोजनों में शामिल करने के लिए भी कहा है।

अब इनके खिलाड़ियों को आम खेलों की तरह सुविधाएं मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति भी ई खेलों को बढ़ावा दे रही है और इसी कवायद में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलिंपिक ई-स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जायेगा। जकार्ता एशियाई खेल 2018 में ई-स्पोर्ट्स को डेमोस्ट्रेशन स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किए जाने के बाद से इसे मल्टी डिसिप्लिन इवेंट्स का हिस्सा बनाने की लगातार मांग उठ रही थी।

क्या होता है ई-स्पोर्ट्स?

ई-स्पोर्ट्स डिजिटल गेम है। जिसे आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर और टैब के माध्यम से खेल सकते है। इसमें मल्टीप्लेयर खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं. फुटबॉल, क्रिकेट, रग्बी फुटबॉल जैसे कई ई-स्पोर्ट्स खेलों के आयोजन किये जा रहे हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page