Indian News : आपके पास कौन सा मोबाइल (Mobile)है, कितने एप डाउनलोड (app download)किए हैं। उसका इस्तेमाल कौन किस काम के लिए ज्यादा करते हैं। घर पर नेटवर्क (Network)आता है कि नहीं, मोबाइल बैंकिंग(mobile banking) का प्रयोग करते हैं कि नहीं। आपकी रोजी-रोटी का आधार मोबाइल किस तरह बन रहा है.. इस तरह की तमाम जानकारी व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण के तहत जुटाई जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रतिदर्श क्षेत्रीय कार्यालय (National Statistical Sample Regional Office)प्रयागराज के निर्देशन में एक जुलाई से सर्वेक्षण टीम (survey team)लोगों के घरों में जाएगी।

यह जानकारी तथ्य सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई। प्रशिक्षण का दूसरा दिन व्यापक वार्षिक सर्वेक्षण (सीएएमएस) के तकनीकी सत्र पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर सांख्यिकी विशेषज्ञों ने सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को साझा किया।




भौतिक सर्वेक्षण का मानक सौ फीसदी सही
प्रयागराज के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सैंपल लिए जाएंगे। यानी संबंधित परिवार वालों से उनके दैनिक जीवन से जुड़े 85 तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। वाराणसी के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि लोगों के बताए आंकड़े सर्वे अधिकारी जीपीएस लगे टैबलेट में तुरंत फीड कर देंगे।

You cannot copy content of this page