Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पुत्र चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का विवाह ख्याति वर्मा (Khayati Verma) के साथ 6 फरवरी को सम्पन्न हुआ। आज वैवाहिक समारोह (Marriage Ceremony ) के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh Baghel) ने अपने गृहग्राम पाटन (Home Village Patan)में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया है। इस समारोह में प्रदेशभर से चिर—परिचित और परिवारजनों को आमंत्रित किया गया है।
दुर्ग जिले में स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के गृहग्राम (Home Village) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन (Patan) में आयोजित इस आशीर्वाद समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसईया उइके (Governor Anusuiya Uike ) ने भी शिरकत की। राज्यपाल सुश्री उइके (Governor Uike) ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh Baghel) के पुत्र चैतन्य और पुत्रवधू ख्याति (Chaitanya And Khayati ) को नवदाम्पत्य जीवन (Newly Married Life) की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) ने इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सुपुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू ख्याति बघेल से मुलाकात की और स्टेज पर सभी के साथ उन्होंने नवदंपति (Newly Married Couple) को गुलदस्ता भेंट किया।