Indian News : रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में गरियाबंद जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने मुलाकात कर इस माह में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने मेला की तैयारियों की जानकारी ली और मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page