Indian News : दुर्ग | कबीर धाम धमधा में 2 दिवसीय कबीर सत्संग मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसका समापन सोमवार को हुआ |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कबीर धाम धमधा में 2 दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग मेला का आयोजन किया गया । जिसमे पहले दिन कबीर पंथियों द्वारा भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई | जो धमधा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कबीर आश्रम पहुंची । आश्रम में हजारों कबीर पंथियों ने समाधि स्थल में पूजा एवं माथा टेक कर आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर धमधा नगर सहित आसपास के 40-50 ग्रामों के लोगों ने मेले में भोजन भंडारा एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेले में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव, साजा विधायक ईश्वर साहू, अहिवारा विधायक विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन लाल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन जैन ने सदगुरु भानु प्रताप साहेब के दर्शन किए |

You cannot copy content of this page