Indian News : बेमेतरा | जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा बेमेतरा में प्राचार्य लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पी एल जायसवाल व शिक्षक ललित देवांगन उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों व संस्था के प्राचार्य लक्ष्मी सिंह के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । जिसमें कक्षा नवीं से बारहवीं कक्षा के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यकम रहा है । यह सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक के साथ छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक और प्रेरणा दायक शिक्षण कार्यकम है, जहां विरासत और नवाचार का मिलन होता है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चयनित 10 छात्र-छात्राओं जिसमें दीक्षा वर्मा, दीपर्णा कुर्रे, दीक्षा वर्मा, जागृति साहू, हर्षा, राजीव, कनिका वर्मा, अवकाश वर्मा, गीतांजलि वर्मा, भावेश वर्मा सामिल थे | व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता का परीक्षण हूआ | 15 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर कार्यकम का आयोजन कर दो विद्यार्थियों का जिसमें एक छात्र राजीव साहू व दूसरी छात्रा गीतांजलि वर्मा का चयन किया गया । जिसमें इसी श्रृंखला में जिला स्तर पर 18 अप्रैल को 206 हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 412 बच्चे जिसमें 206 छात्र व 206 छात्रा का विद्यालय स्तर जिला स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे | इन बच्चों का फिर चयन समितियां द्वारा चयन करके पूरे जिला से दो बच्चों को फिर गुजरात के लिए भेजा जाएगा | बेमेतरा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित छात्रों के चयन की प्रक्रिया का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय में ही किया जाएगा | इसके नोडल भी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी सिंह हैं विद्यार्थियों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए थीम दिया गया था | प्रथम मुझे प्रेरणा की यात्रा के लिए क्यों चुना जाना चाहिए व द्वितीय विकसित भारत तृतीय में मेरा दृष्टिकोण-2047 विषय था |

Read More>>>केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे….




कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, कविता, चित्रकला के आधार पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । बच्चों की प्रतिभाओं के मूल्यांकन के लिए विभिन्न मूल्यांकन समितियों का गठन किया गया | जिसमें DAV से आमंत्रित प्रचार्य व शिक्षक ने अपनी सहभागिता दी । प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्र- छात्राओं का “व्यक्तिगत वार्ता” के तहत “व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता” का परीक्षण किया गया । इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों का चयन किया | जिन्हें गुजरात के अहमदाबाद जिले के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल में जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सभी 10 चयनित छात्र छात्रों को अथिति व संस्था प्राचार्या द्वारा मैड़ल देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के सभी बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page