Indian News : जगदलपुर | श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रयासों से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बस्तर इलाके के ग्रामीणों और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।
Read More>>>मिड डे मील खाने से 10 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रयासों से आयोजित इस यात्रा में बस्तर इलाके के दूर-दूर से आए ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भी भागीदारी रही। कावड़ियों ने सबसे पहले महादेव घाट के समीप इंद्रावती नदी के तट से जल लिया। इसके बाद उन्होंने जगदलपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रामपाल के ऐतिहासिक शिव मंदिर की ओर रुख किया। शिव मंदिर पहुँच कर कावड़ियों ने इंद्रावती नदी के जल को अर्पण किया। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। यात्रा का समापन शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ हुआ।