Indian News : रायपुर । सर्वोदय नगर पचपेड़ी नाका स्थित शीतला तालाब को बचाने हेतू पर्यावरण संरक्षण हेतू अग्रणी संस्था ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने स्थानीय निवासीयों के साथ मिलकर भव्य महारैली का आयोजन किया। ज्ञात हो वार्ड 56 के अर्न्गत एक शीतला तालाब है जो कि पचपेड़ी नाका मुख्य मार्ग से महज 100 मिटर की दूरी पर स्थित है।

तालाब की स्थिति इतनी दयनीय है कि बदबू के साथ किडे मकोडे घरों मे पहुंच रहे है इसका मुख्य कारण तालाब पट जाना है साथ ही आसपास के घरों की निस्तारी का पानी भी तालाब में जाकर शामील हो रहा है, इन्ही सभी बातों को लेकर ग्रीन आर्मी संस्था स्थानीय निवासीयों के साथ मिलकर विगत दिनों रायपुर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है, साथ ही शासन-प्रशासन का घ्यान आकृष्ट करने हेतू रविवार को भव्य महारैली का आयोजन किया । जिसमें ग्रीन आर्मी के साथ स्थानीय निवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

यह रैली तालाब के आस-पास के बस्तीयों से होते हुए मुख्य मार्ग से पुनः शीतला तालाब मे जाकर समाप्त हुआ। इस बीच तालाब को बचाने हेतू नारे लगते रहे । स्थानिय निवासीयों का कहना है तालाब कि सफाई एवं निस्तारी की पानी निकासी हेतू जल्द से जल्द नाली निर्माण किया जाना चाहीये। इन्ही गंभीर समस्यों पर ध्यान आकृष्ट करने हेतू आज की इस महारैली का आयोजन किया गया। आज के इस भव्य महारैली में ग्रीन आर्मी संस्था सदस्यों के साथ स्थानीय निवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page