Indian News : श्रीनगर | जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के संडे मार्केट इलाके में रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 6 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। श्रीनगर में पिछले 2 सालों में यह दो दिन में दूसरी आतंकी वारदात है। 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे। शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को भी ढेर किया था। एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी।

Read More >>>> कपल के टॉर्चर से नाबालिग मेड की मौत…| Tamil Nadu

You cannot copy content of this page