Indian News : गौरेला पेंड्रा मरवाही | पेंड्रा में स्कूल वैन चालक की लापरवाही । एक हाथ मे स्टीयरिंग तो दूसरे हाथ मे मोबाइल चलाते नजर आया चालक । इस तरह से चालक के द्वारा गाड़ी चलाई जाने के कारण कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती थी ।

Read More>>>CM बघेल ने बंजारी घाट हादसे पर जताया दु:ख

दरअसल, वैन चालक छोटे -छोटे स्कूली बच्चो को बैठाकर एक हाथ मे स्टीयरिंग तो दूसरे हाथ मे मोबाइल चलाते नजर आ रहा है। चालक चलती वैन में मोबाइल में नम्बर डायल कर मोबाइल में बात करते दिखाई दे रहा है | कहीं ना कहीं चालक की लापरवाही देखी जा सकती है।




Loading poll ...

वहीं चालक को बच्चों की जीवन की परवाह भी नहीं है । इस मामले में यातायात प्रभारी ने कार्यवाही करने की बात कही है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page