Indian News : रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड में वन्य जीवों के हमले कम होने का नाम नही ले रहे हैं। आलम ये है कि अब बच्चे अपने घरों के आंगन में भी सुरक्षित नहीं हैं। रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं क्षेत्र के खल्यां गांव में अपने घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के बच्चे आदर्श पर घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाया, इस पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका ईलाज किया। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को छुट्टी दे दी गई। ग्रामीणों द्वारा ये मांग की गई है कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Read More >>>> मैं यहां आया हूँ तो माताओं-बहनों के लिए खुशखबरी भी लाया हूँ : CM साय

You cannot copy content of this page