Indian News : वाशिम जिले की विवादित सहायक जिलाधीश और आईएएस-प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पूजा दिलीप खेडकर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। उनकी मां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर पुणे के किसान को पिस्तौल का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का प्रयास करती दिख रही हैं। 

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मनोरमा अपनी VVIP नंबर वाली कार से कई निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंची थीं। वीडियो में पूजा की मां मनोरमा डी. खेडकर को पिस्तौल दिखाकर एक किसान को धमकाते देखा जा सकता है।




Read More>>>शराबी समझकर लोगों ने कर दी युवक की पिटाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा के पिता प्रशासनिक सेवा में रहने के दौरान काफी जमीन खरीदी थी। यह मामला पुणे के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ जमीन की खरीद से जुड़ा है। जमीन खरीद के साथ खेडकर परिवार ने आसपास की जमीन कब्जाने की कोशिश की था, जिसका किसानों ने विरोध किया था. तब मनोरमा बंदूक लेकर पहुंची थीं। मामले थाने भी पहुंचा था, लेकिन ऊपर से दबाव की वजह से तब पुलिस ने दबाव के कारण मामला भी दर्ज नहीं किया था।

बेटी के मामले में भी दिखाई दबंगई
पूजा के ताजा मामले को लेकर गुरुवार को कुछ मीडियाकर्मी उनके पुणे स्थित मकान पर पहुंचे थे। यहां सरकारी अधिकारियों की टीम भी थी। इस दौरान मनोरमा घर से बाहर निकल आई थीं और मीडियाकर्मियों को धमकी दी थी। उन्होंने कैमरा पर हाथ मारा था और कहा था कि अगर उनकी बेटी ने आत्महत्या की तो वह सबको अंदर डाल देंगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page