Indian News : रायपुर | रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग की गई है। एक व्यक्ति ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर का है।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जमीन का सीमांकन कराने पहुंची थी : सिविल लाइन CSP अजय कुमार के मुताबिक, फजिया मेमन ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। पटवारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ वे जमीन का सीमांकन कराने पहुंची थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे हरदयाल सिंह ने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।




>>>>डिप्टी CM अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक…….| Chhattisgarh”>Read more >>>>>डिप्टी CM अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक…….| Chhattisgarh

दोनों पक्षों से भी लोग इकट्ठे हुए : इस घटना के दौरान मौके पर करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे, जिसमें पटवारी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी थे जो सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा झड़प की स्थिति बनते ही दोनों पक्षों से भी लोग इकट्ठे हो गए। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

>>>>"सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं"- मल्लिकार्जुन खड़गे……|New Delhi”>Read more >>>>>”सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं”- मल्लिकार्जुन खड़गे……|New Delhi

जमीन नहीं बेची : पुलिस के मुताबिक आरोपी हरदयाल का कहना है, कि ये जमीन 2 भाइयों की है। उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा लेकिन, उसने जमीन नहीं बेची है। गेट पर ताला लगाया गया था उसे फजिया ने तोड़ दिया था।

https://fb.watch/wpcJu2PI3i/

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page