Indian News : रायपुर। CGST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ने फर्जी बिल के मामले में मेसर्स गुरुनानक सेल्स के संचालक अनुष गंगवानी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया | सीजेएम अदालत ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया |

Loading poll ...

CGST रायपुर आयुक्त अबू सामा ने बयान जारी कर बताया कि फर्जी बिल रैकेट की जांच के दौरान सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के फेक बिल सेल के अधिकारियों पाया कि दलदल सिवनी निवासी मेसर्स गुरुनानक सेल्स के मालिक अनुष गंगवानी कुछ फर्जी फर्म बना कर बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी को रायपुर और आस-पास के विभिन्न व्यवसायियों को वितरित कर रहा है | फेक सेल की टीम ने इस आधार पर अनुष गंगवानी के परिसर पर छापा डाल कर तलाशी ली |

Read More >>>> 40 से अधिक यात्री ट्रेने रहेंगी रद्द, जाने क्यो |




जांच से पता चला कि अनुष गंगवानी कुल 5 फर्मों का संचालन कर रहा था, जिनके माध्यम से उसने बिना किसी अंतर्निहित वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के तथा बिना जीएसटी के भुगतान केए विभिन्न करदाताओं को 5.53 करोड़ रुपए की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट हस्तांतरित की हुई थी | अनुष गंगवानी को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम ने 29 सितंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया | सीजेएम अदालत ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया | इसके पहले भी सीजीएसटी रायपुर ने कर चोरों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है | पिछले दो महीनों में दो ऐसे बड़े रैकिट के पर्दाफाश किया हैं |

Read More >>>> सुप्रिया श्रीनेत ने दुष्कर्म मामले में MP सरकार की आलोचना की |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page