Indian News : बालोद। सुने मकान से पीतल और कांसा के बर्तन चोरी करने वाले चोर को गुरूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामजी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम दीयाबाती स्थित प्रार्थी के सुने मकान मे कोई अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर प्रवेश कर कमरे के ताला को तोडकर कमरे अंदर रखे बर्तन जिसमें 04 नग पराट पीतल का, 05 नग थाली कांसा, 06 नग लोटा कांसा, 01 नग बटकी कांसा,02 नग बल्टी पीतल, 01 नग हंडा पीतल, 05 गघरा पीतल कुल कीमती 25000 हजार रूपये को को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है |

जिस रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के माल मशरुका एवं आरोपी का पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही देवकुमार यादव पिता राजेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी धनोरा हाल दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर समक्ष गवाहन के आरोपी देव यादव का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में उक्त चोरी गये मशरूका को चोरी कर अपने घर ग्राम धनोरा मे रखना बताये एवं समक्ष गवाहन एवं आरोपी को साथ लेकर आरोपी के घर ग्राम धनोरा बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया है। प्रकरण के आरोपी देव यादव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 03.06.2023 के 13.30 बजे गिर0 किया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

You cannot copy content of this page