Indian News : कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कभी गुत्थी का रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Gover) ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है कि आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. जी हां, सुनील की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देख फैस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

सुनील ने शेयर की फोटो

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने हाल ही में अपने पॉपुलर किरदार गुत्थी की एक फोटो को मॉर्फ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो को देखकर लोगों के चेहरे से हंसी नहीं गायब हो रही है. इस फोटो में सुनील ग्रोवर ने अपने किरदार गुत्थी को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया है. उन्होंने एक लड़की की तस्वीर पर दो चोटियों और मेकअप वाले अपने गुत्थी लुक को मॉर्फ किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा- फ्रेंच रिवेरा. इस तस्वीर पर लोग अब तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

तुर्की स्टार की ड्रेस को किया मॉर्फ

आपको बता दें, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने जिस फोटो को सुनील ग्रोवर ने मॉर्फ किया है वो एक तुर्की स्टार मरियम उजेरली की है. इस ड्रेस के लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिली थी. अब सुनील ग्रोवर ने इस लुक को मॉर्फ किया है और इसे लेकर भी उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. हिना खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और हंसने वाले इमोजी बनाकर उन्होंने इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है.

कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘भारत’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बागी’ शामिल हैं. इसके अलावा एक्टर कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. पिछली बार वह ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower) वेब सीरीज में नजर आए थे. इस वेब सीरीज में एक्टर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.

You cannot copy content of this page