Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा- अगर आज भगवान श्रीराम होते तो भाजपा उनके घर ED-CBI भेज देती और बंदूक रखकर पूछती कि बेटा भाजपा में आओगे या जेल जाना चाहोगे। AAP के 3 बड़े नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को शराब नीति घोटाले में ED और CBI गिरफ्तार कर चुकी है। केजरीवाल को भी ED 8 बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। लेकिन वे एक भी बार ED के सामने पेश नहीं हुए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसे लेकर उन्होंने कहा- शायद मुझे 9वां समन भी जल्द ही मिलने वाला है। लेकिन मैं सदन में ये घोषणा कर रहा हूं कि तुम जितने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनवाऊंगा। इसके अलावा केजरीवाल ने महिलाओं के साथ एक टाउनहॉल मीटिंग भी की। इसमें उन्होंने कहा- इस बार वोट AAP को ही देना और अगर पति ज्यादा मोदी-मोदी करें तो उन्हें रात का खाना मत देना।

>>> भाई-बहन में हुआ विवाद, भाई ने उठाया खौफनाक कदम….| Bihar”>Read More >>>> भाई-बहन में हुआ विवाद, भाई ने उठाया खौफनाक कदम….| Bihar

You cannot copy content of this page