Indian News : असम | कृष्णानगर गांव के सान क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ हैलाकांडी और विद्यानगर के बीच हुआ दुल्लभछड़ा के निकट कृष्णानगर गांव में राताबाड़ी विधायक विजय मालाकार समेत लालछड़ा जीपी सभापति संजय गोस्वामी, विश्वजीत कैरी, राजू गूबाला, अपु नाथ, शिक्षक मिलन सिन्हा, कृष्णा बाबू सिंह असीम सिन्हा सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से खेल के आयोजन में आर्थिक मदद की गई | कार्यक्रम में मनोरंजन सिन्हा (रानू) ने खेल प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेलने का उद्देश्य युवाओं को कड़ी मेहनत, ध्यान केंद्रित करना, समग्र विकास में खेलों के बारे में अध्ययन एवं जागरूकता प्रदान करना। वहीं खेल प्रेमियों के बारे में रंजीत सिन्हा ने कहा कि क्लब के माध्यम से देशहित में खेल जगत को और आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है | समारोह के अंत में, मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने वॉलीबॉल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के विजेताओं में से चैंपियन हैलाकांडी टीम के विजेताओं को 8000 हजार रुपये नकद दिए। दूसरे टीम बिद्यानागर विजेताओं को 4000 हजार नकद और तीसरे पुरस्कार के रूप में लक्षीपुर के खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से 1500 हजार नकद दिए गए। मौके पर अमिताभ सिन्हा, रंजन चटर्जी, मृणाल सिन्हा, गौतम चटर्जी, कानू सिन्हा, दुल्लभछड़ा खेल समिति के महासचिव चंदकांति सिन्हा, आदि मौजूद थे |

Read More >>>> पुलिस अधीक्षक ने जनरल परेड का किया निरीक्षण..| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page