Indian News : भिवानी। एक तरफ पूरे देश में जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम थी, तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के भिवानी में रामलीला के मंचन के दौरान भगवान हनुमान का रोल कर रहे हरीश मेहता का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कुछ देर तक लोग इस हादसे को समझ भी नहीं पाए।
बता दें कि, सोमवार को हनुमान का किरदार निभाते समय अचानक हार्टअटैक आ गया। इसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरिश कुमार पिछले 25 सालों से न्यू बासकीनाथ रामलीला कमेटी में हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जवाहर चौक में हनुमान का किरादार निभा कर वह हर्षित हो रहे थे कि इसी दौरान उन्हें हृदयाघात हो गया और वे बेसुध हो गए।
Read More>>>>Ujjain के महाकाल लोक में भी दिखाई दिया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह
25 साल से हनुमान का रोल कर रहे थे हरीश
मृतक हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे और पिछले 25 साल से हनुमान का रोल कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि आज कार्यक्रम के दौरान राम लीला का मंचन चल रहा था। तभी वे राम जी के चरणों में झुके तो सही लेकिन फिर उठे नहीं। आयोजकों ने बताया कि उन्हें अंचल हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में जानें से पूर्व ही उनके प्राण निकल चुके थे। हॉस्पिटल के डॉ विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नामक व्यक्ति को उनके हॉस्पिटल में लाया गया था। हॉस्पिटल में लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153