Indian News : टेलीविजन क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (ekta kapoor ) आज 47 साल की हो चुकी हैं। एकता आज इंडस्ट्री(industry ) की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर हैं, हालांकि इनका शुरुआती सफर मुश्किलों से भरा रहा था। चलिए उनके जन्मदिन(birthday ) में जानते है उनकी ज़िंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें
करीब 63 ऐसे शो बनाए हैं जिनका टाइटल ‘K’ से शुरू
एकता ने अपने 27 सालों के करियर में करीब 63 ऐसे शो बनाए हैं जिनका टाइटल ‘K’ से शुरू होता है। इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, कभी सौतन कभी सहेली, कोई अपना सा, कहीं किसी रोज, कुटुंब, कुसुम, कितनी मोहब्बत है, काव्यांजलि, कयामत सबसे पॉपुलर रहे थे।
एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपये (networth )
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी प्रोडक्शन की वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपए है। वहीं एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए है। एकता ने साल 2012 में मुंबई में घर खरीदा था जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। घरों के अलावा एकता की देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। एकता की पर्सनल इन्वेस्टमेंट 45 करोड़ रुपए है। इन्होंने 2012 में बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर तले एक इंस्टीट्यूट भी शुरू किया है।
इस वजह से नहीं कि शादी (marriage )
एकता कपूर ने कहा था, ‘जब मैं 17 साल की थी, तब मेरे पिता ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टी करने की बजाय काम करो, जैसा कि मैं चाहता हूं. उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे।