Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट को 18 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। यहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच चौंकाने वाली तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। मौके पर रह-रहकर चिंगारियां उठ रही हैं। जेसीबी जैसे ही किसी मलबे को हटाती है, वैसे ही वहां से धुएं का गुबार उठता है और चिंगारियां निकलती हैं। हादसे के 18 घंटे बाद भी अब तक आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है।
कई जिलों की फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। मलबे में आग धधक रही है, कभी-कभी धुएं का गुबार भी उठता हुआ दिखाई देता है इसके साथ ही रह रहकर ब्लास्ट भी हो रहे हैं। मलबे में दबे बारूद में आग लगने से बीच-बीच में ब्लास्ट हो रहा है। NDRF और SDRF की टीमें राहत बचाव में जुटी हुई हैं। मलबे के ढेर को अब प्रशासन समेटने में जुटा हुआ है, रेस्क्यू टीम अब मलबे को हटाकर लोगों को ढूंढ रही है। फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को रात करीब 9 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ हरदा सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।