Indian News : नई दिल्ली | पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। रविवार सुबह घने कोहरे और दिनभर चली बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोहरे का रेड अलर्ट और उसके बाद तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । कोहरे के चलते सड़क, रेल से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ ।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरे से 356 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में एक घंटे से अधिक की देरी हुई । वहीं, 35 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर से पहुंचीं और 40 उड़ानें देर से प्रस्थान हुई। वहीं, दिल्ली आने वाली 45 से अधिक ट्रेनें तय समय से चार घंटे तक की देरी से चलीं ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153