Indian News : भोपाल | कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कमलनाथ के शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार शाम दावा किया है की उन्होंने उनसे कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे। पटवारी ने कहा, ‘‘भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है तथा एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गई है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मेरी कमलनाथ से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा, गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटूट है। वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।

Read More >>>> भाजपा सरकार बनते ही अपराधियों के हौसले बुलंद, स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page