Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजन को घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लाश लटकती हुई मिली । बताया जा रहा है कि प्रताड़ना से तंग आकर प्रधान आरक्षक ने मौत को गले लगाया है । आरोप है कि वे अफसरों की डांट फटकार से परेशान थे । मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है । दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लखन मेश्राम (53) सरकंडा थाने में हेड कांस्टेबल थे । थाने में वे मालखाने के इंचार्ज में थे । बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम लखन मेश्राम ड्यूटी करने के बाद घर गए और मोबाइल बंद कर लिया । इस बीच देर रात 12 बजे वे परिजन को बिना बताए घर से निकल गए । अचानक तड़के तीन बजे परिजनों की नींद खुली, तब उन्होंने उनकी तलाश शुरू कर दी । इस दौरान परिजनों को लगा कि वे थाने गए होंगे । परिजन थाने भी पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि वो थाने तो पहुंचे ही नहीं ।

Read More>>>लापरवाही की हदें पार!!! फोन की टॉर्च जलाकर की गई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा की हुई मौत……

परिजन इधर-उधर खोजबीन में जुटे रहे । सुबह परिजन घर के पीछे की तरफ गए, तब लखन की लाश पेड़ पर लटकती मिली । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है । हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम के बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने बताया कि पापा को कोई घरेलू टेंशन नहीं था । वे एकदम सहज और शांत स्वभाव के थे, लेकिन थाने के काम के चलते हमेशा परेशान रहते थे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

थाने से उन्हें बार-बार कॉल आता था, जिससे परेशान होकर उन्हें जाना पड़ता था । हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम थाने में मालखाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने उन्हें थाने में जब्त सामान को कोर्ट में जमा करने के लिए बोला था, लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने मालखाने का चार्ज लिया थे, जिसके कारण तत्काल सामान जमा करने में असमर्थता जताई | प्रशिक्षु DSP ने एक आरक्षक को उसे फोन कर थाने बुलाने के लिए कहा । लेकिन, उनका मोबाइल बंद मिला । यह भी कहा जा रहा है कि ड्यूटी से घर जाने से पहले प्रशिक्षु अफसर ने लखन को जमकर फटकार भी लगाई थी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page