Indian News : कानपुर में पहली बार हेल्थ एटीएम की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत अब नगर निगम मुख्यालय समेत शहर के अन्य स्थानों पर 10 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका इनॉग्रेशन किया। इसके शुरू होने से लोग हॉस्पिटल के मुकाबले कम दामों में जांच करा सकेंगे। हेल्थ एटीएम को अगले 15 दिनों में लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में दस हेल्थ एटीएम लगाए जाने हैं। एक हेल्थ एटीएम की कीमत तकरीबन चार लाख 90 हजार रुपए है। अभी 2 हेल्थ एटीएम आ चुके हैं। इसमें 35 तरह की जांचों का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें लोग दूसरी जगहों के मुकाबले आधे रेट पर जांच करा सकेंगे।
हेल्थ एटीएम के जरिए बॉडी की स्क्रीनिंग होगी। हाइट, बॉडीवेट, बोनमॉस, इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, बॉडी टेंपरेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा, पल्स, प्रोटीन, यूरीन टेस्ट, ड्राई आई टेस्ट, कान की जांच, फैट फ्री वेट, ईसीजी टेस्ट, ब्लड ग्रुप, कोविड एंटीजन, हीमोग्लोबिन, ग्लूकोज, बीपी, हेल्थ स्कोर, नेल टेस्ट, स्किन टेस्ट, ब्रेस्ट कैंसर रिस्क टेस्ट, टयूमर रिस्ट टेस्ट, लंग कैंसर रिस्ट टेस्ट, सरवाइकल आदि तरह की जांच की जाएगी।
20 से 50 रुपए शुल्क
हेल्थ एटीएम के ऑपरेटर नदीम ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम को पुणे की कंपनी ने बनाया है। इसमें 35 तरह की जांच है। हेल्थ एटीएम को चलाने के लिए हर एक मशीन पर एक ऑपरेटर की जरूरत होगी। दूसरी जगहों के मुकाबले यहां फीस काफी कम होगी। इसको शुरू करने के दौरान एक बार सभी जांचों क लिए प्राइस लिस्ट बनाई जाएगी। 20 से 50 रुपए के बीच रेट तय किए जा सकते हैं।
हेल्थ एटीएम शुरू होने से मरीजों को पैथोलाजी में लंबी-लंबी कतार और घंटों के इंतजार से मुक्ति मिलेगी। कम समय और कम दाम में हाथों-हाथ रिपोर्ट भी मिल जाएगी। मैक्सिमम जांच के लिए 3 मिनट का समय रखा गया है। हेल्थ एटीएम में बेसिक कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलाजी, बेसिक लैबोरेटरी जांच चंद मिनटों में हो सकेगी।
@indiannewsmpcg
Indian News