Indian News : देश- दुनिया में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के बाद चतरा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन सिंह ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक भी किया है। बैठक में सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों से अलर्ट रहने तथा जरूरत के हिसाब से कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों का कोविड जांच कराने का निर्देश दिया है।

सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल सहित दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन के लिए 24 घंटे पीसीए प्लांट चालू है। सदर अस्पताल में 30 आईसीयू बेड फंक्शनल है। आईटीआई कॉलेज में एक सौ बेड का कोविड केयर सेंटर फंक्शनल है। विदेशों के बाद अपने देश में भी कोविड-19 मरीज मिले हैं, जो चिंता का विषय है। जिले को कोविड से बचाने के लिए सतर्कता जरूरी है।

सभी लोगों को पूर्व की तरह कोविड-19 को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क का प्रयोग करें। बीमार पड़ने पर तुरंत नजदीकी अस्पतालों में जाकर इलाज कराएं। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रशिक्षित चिकित्सक व कर्मी मौजूद है।

You cannot copy content of this page