Indian News : सुपौल | सुपौल के किसनपुर प्रखंड के कोशी पब्लिक मलाढ़ स्कूल में भोजन खाने के बाद 10 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए । बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने सदर अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है । हालांकि, डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है । सदर अस्पताल में इलाजरत 10 छात्र में शिवम कुमार (10 साल), प्रिंस कुमार (11 साल), प्रियांशु कुमार (9 साल), आकांक्षा कुमारी (14 साल), मनीष कुमार (14 साल), वीरेंद्र कुमार (15 साल), गौरव कुमार (11 साल), मणि भूषण कुमार (9 साल), अभिषेक कुमार (13 साल), मुकेश कुमार (13 साल) शामिल है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
छात्रा आकांक्षा कुमारी की मां अर्चना भारती ने कहा कि स्कूल में पहले से भी विषाक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार पड़े हैं। इस बार भी सोमवार के दिन स्कूल में बच्चों को रोटी-सब्जी खाने में दिया गया। भोजन के खाने के बाद बच्चों को पेट में दर्द की शिकायत और उल्टी होना शुरू हो गई । स्कूल प्रशासन पहले इन्हें किशनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । अभी सभी इलाजरत है। परिजन ने कहा कि भोजन में गड़बड़ी को लेकर ही बच्चे बीमार पड़े हैं और इसकी शिकायत कई बार स्कूल के प्रशासन को भी की गई है।
बावजूद इसके स्कूल प्रशासन सुधारने के बजाय यह कहता है कि लापरवाही घर में भी होती है। सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर मनोज दिवाकर ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं । सभी का यहां उपचार किया जा रहा है। फिलहाल, स्कूल प्रशासन कुछ भी कहने से बचता हुआ नजर आ रहा है ।