Indian News : भिलाई। दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बीती देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड की इस्पात फैक्ट्री है। यहां जलती हुई भट्टी में एक मजदूर गिर गया। इससे वो उसमें जिंदा जल गया। इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत कराया। अंजोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसकी पहचान नाम जितेंद्र भुइंया पिता सुधी भुइंया (24 साल) निवासी अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंडा के रूप में हुई है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शिव प्रसाद गोयल की कंपनी जेडी इस्पात प्रा.लि. में बॉडी मैन के पद पर काम करता था। मंगलवार रात 7-8 बजे के करीब काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हुआ। इससे वो भागा और हड़बड़ाहट में बगल से जलते हुए दूसरे फर्नेस में जा गिरा। जैसे ही वो फर्नेस में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित फर्नेस का पिघला हुआ लोहा उस फर्नेस में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया। कर्मचारी की इस तरह दर्दनाक मौत के बाद वहां हंगामा मच गया।

Read More >>>> भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, पढ़े पूरी ख़बर…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page