Indian News : सीहोर | सीहोर जिले की बुदनी तहसील के सलकनपुर रोड पर बस और बाइक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई । एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए ।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पंडाडो निवासी कमल, बाबू और राकेश अपनी बाइक से सलकनपुर रोड पीलीकरार पर नर्सरी के सामने से निकल रहे थे । इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी । आमने-सामने की भिड़त में कमल और बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश का पैर पूरी तरह से मुड़ गया । उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया ।