Indian News : भिलाई । सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड क्रमांक 53 नेहरू नगर चौक में एक ट्रक एवं स्वराज मजदा लाइट व्हीकल वाहन के मध्य आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों ही वाहनों। के घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रात 10:30 बजे के लगभग नेहरू नगर चौक पर एक ट्रक एवं स्वराज माजदा वाहन के मध्य आमने सामने की सीधी भिड़ंत हो गई।
इस घटना में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिन्हें क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता क्लियर किया गया। दोनों ही घायल ड्राइवरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही ड्राइवरों को साधारण चोटे आई हैं।