Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिविटी की वजह से भोपाल, गुना और विदिशा में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश है । रतलाम में गुरुवार रात भारी बारिश का पानी घर-दुकानों में घुस गया । वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है । यह एवरेज से 1% ज्यादा है । प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 3% ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है । हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है ।

You cannot copy content of this page