Indian News : रायपुर | मौसम विभाग ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है । इसके साथ ही बस्तर और बिलासपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं । रायपुर में सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बारिश का आंकड़ा जुलाई के औसत से 4% ज्यादा है । प्रदेश में अब तक 538.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है । बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ के चलते लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है । पिछले 24 घंटे के दौरान बीजापुर (भैरमगढ़) में 240 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है । बलौदा बाजार जिले में 140, मुंगेली में 95.8, बलरामपुर में 84.3, दंतेवाड़ा में 79.4, कांकेर में 79.1, जांजगीर में 77.3 मिमी, सुकमा में 74.5, बिलासपुर में 72, कोरबा में 65 और रायपुर जिले में 61.8 मिलीमीटर बारिश हुई है ।