Indian News : रायपुर | रायपुर शहर के ऑक्सीजोन परिसर गेट के समीप में मंगलवार प्रातः 08 बजे से मतदान एवं सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए मोटर साइकिल हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सानिध्य में रैपिडो बाइक टैक्सी, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), स्टे फिट विथ मी ग्रुप, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा किया गया । इस अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य संवर्द्धन के लिए एरोबिक्स, जुंबा, सड़क सुरक्षा तथा मतदाता जागरूकता हेतु संगीतमय नुक्कड़ नाटक सहित अन्य रोचक कार्यक्रमों के साथ दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया ।

Read More>>>भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने खरोरा, बलौदाबाजार और भाटापारा में किया रोड शो

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा, अध्यक्ष संजय शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने मात्र से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना लगभग 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है | गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु कारित 4017 लोगो ने हेलमेट एवं 673 ने सीट बेल्ट नहीं पहना था । इस अवसर पर स्टे फिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगीजी एवं टीम ने उर्जावान जुम्बा तथा स्वास्थ्य वर्द्धन के लिये ऐरोबिक्स के साथ-साथ नशे में वाहन चालन सहित अन्य लापरवाहियों से परिवार/ समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में अत्यंत रोचक नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा ए.आई.जी. ट्रैफिक संजय शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत विश्वदीप, नगर निगम कमिशनर अविनाश मिश्रा की उपस्थिति में जनसमुदाय को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। तत्उपरांत मोटर सायकल हेलमेट, जन-जागरूकता रैली मल्टीलेवल पार्किंग, भगत सिंह चौक तेलीबांधा, तालाब, पचपेढी नाका होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई । इस आयोजन में मतदान समन्वयक कामिनी बावनकर, रैपिडो के तेजपाल भम्बू, अंबर आलम, राकेश प्रधान, विभिन्न आयु वर्ग के विशाल जन-समुदाय, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, योग साधक उपस्थित रहे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page