Indian News : आपने हमेशा रेलवे स्टेशन पर ये चेतावनी सुनी होगी कि गलती से भी पटरी पार ना करें, हमेशा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. इसके अलावा लोग ये भी हिदायत देते हैं कि स्टेशन आने से पहले रुकी ट्रेन से नहीं उतरना चाहिए क्योंकि ऐसे में पटरी (Woman crossing track viral video) पार करनी ही पड़ती है और कई बार हादसे होने का डर होता है. ऐसा ही कुछ एक महिला (woman crossed track near death experience) के साथ भी हाल ही में देखने को मिला जब वो पटरी पार करने के लिए ट्रेन से उतरी थी.
ट्विटर अकाउंट गब्बर पर वैसे तो अक्सर फनी ट्वीट्स किए जाते हैं मगर इस बार इस अकाउंट से ऐसा वीडियो (train track crossing video) शेयर किया गया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो (woman risk life to cross track video) में एक महिला पटरी पार करते हुए दिख रही है. उसके साथ और भी लोग हैं मगर इसके बाद वो ऐसी बेवकूफी करती दिख रही है जिसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती थी.
Rickshaw ke 20 rupaye bachaane wala India. pic.twitter.com/6lCHNcjGOm
— Gabbbar (@GabbbarSingh) July 19, 2022
पटरी पार करती दिखी महिला
वीडियो में एक ट्रेन पटरी पर खढ़ी दिख रही है और कई लोग ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते दिख रहे हैं. उसी वक्त खाली पटरी पर एक ट्रेन आती दिख रही है. यूं तो ज्यादातर लोग रास्ता पार करते नजर आ रहे हैं मगर उनमें से एक महिला को ना जाने क्या सूझी कि वो लौटकर एक बैग के लिए दोबारा आने लगी. उसके आने में दूसरी तरफ से ट्रेन भी बेहद तेज गति से आती नजर आ रही है. महिला अगर 2 सेकेंड भी देर कर देती तो उसकी जान चली जाती मगर वो जैसे-तैसे पटरी पार कर गई.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो के कैप्शन पर तंज कसते लिखा गया है कि ये रिक्शा के 20 रुपये बचाने वाला भारत है. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर वो महिला वापिस क्यों आई. एक शख्स ने उत्तर में कहा- उसको वो पीला बैग जान से ज्यादा प्यारा था. वहीं एक शख्स ने कहा- एक बार मैंने लोको पायलट से पूछा था कि उसकी ट्रेन यात्रा के दौरान कितने लोग हादसे का शिकार हुए हैं, तो उसने बताया कि 100 के बाद उसने गिनती ही नहीं याद रखी.