Indian News : लेबनान की धरती से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल के सफ़ेद इलाके पर जोरदार हमला किया है। हिजबुल्लाह ने रातभर जमकर रॉकेट दागे, जिससे इजराइल में सायरन बजने लगे। इजराइली सेना के मुताबिक, दुश्मनों ने करीब 50 प्रोजेक्टाइल दागे, जिनमें से कई को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। हमले में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी

हिजबुल्लाह ने सफ़ेद इलाके पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली है। इजराइली सेना (IDF) के अनुसार, यह हमला रात 1:40 बजे के आसपास हुआ, जब लेबनान से करीब 50 रॉकेट दागे गए। इन हमलों के बाद इलाके में सायरन बजने लगे और इजराइल की सेना ने कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मामूली क्षति, दो लोग घायल

सफ़ेद इलाके के नगरपालिका ने जानकारी दी कि एक रॉकेट सफ़ेद घर के आंगन में गिरा, जिससे मामूली क्षति हुई। इस हमले में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा कि इन हमलों से किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं है।




ड्रोन गिरने की भी घटना

हमले के दौरान, इजराइल की उत्तरी सीमा पर दो ड्रोन भी गिरे। इजराइल रक्षा बल (IDF) ने बताया कि इन ड्रोन हमलों से किसी तरह की चोट या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, याआरा शहर में इंटरसेप्टर मिसाइल के छर्रे गिरने के कारण सायरन बजाए गए, जिससे वहां भी लोगों में हलचल मच गई।

अमेरिकी सरकार की आलोचना

इस बीच, इजराइल समर्थक एआईपीएसी लॉबी ने अमेरिकी सरकार की उस चेतावनी की आलोचना की है, जिसमें कहा गया था कि इजराइल को गाजा में मानवीय संकट को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए, नहीं तो सुरक्षा सहायता बंद की जा सकती है। एआईपीएसी ने कहा कि इस तरह की धमकी इजराइल के सहयोग को कमजोर करती है और अमेरिकी हितों को भी नुकसान पहुंचाती है।

Read More >>>> 24 हजार सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जल्द : CM सैनी

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page