Indian News : जगदलपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक की 6 मई को शादी होने वाली थी। घटना के बाद से दोनों परिवार में शोक की लहर छा गई।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को नयामुंडा निवासी नरसिंह कश्यप (35 वर्ष) अपने दोस्त संदीप दास (23 वर्ष) को बाइक से बकावंड अपने शादी का कार्ड बांटने के लिए गया हुआ था, वहां से वापसी के दौरान रात करीब 11.30 बजे आसना के पास खड़े ट्रक से बाइक जा टकराई। घटना में दोनों युवकों के सिर में चोट लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दोनों के शव को मेकाज में लाया गया। सोमवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि नरसिंह की 6 मई को शादी होने को थी, जिसे लेकर वह काफी खुश भी था। अपनी शादी का कार्ड खुद ही दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों में बांट रहा था। बीती रात भी वह शादी का कार्ड ही बांटने ही गया था, लेकिन आने के दौरान हुए इस हादसे में अपनी जान गवां दी ।

You cannot copy content of this page