Indian News : डोंगरगांव । डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम कापा तेज रफ्तार हाइवा ( high speed) ने पांच साल के बच्चे को रौंद दिया। इस हादसे में  पहिए के नीचे आने से बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक अगले गांव में वाहन छोड़कर भाग निकला।

घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे की है। कापा में रहने वाला 5 वर्षीय भावेश पिता गुमान सिंह साहू मेन रोड पर मौजूद अपने खेत की ओर गया था। जहां एक अन्य बच्चे के साथ वह अपने घर लौट रहा था। तभी गिट्टी भरकर ग्राम गिदर्री जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 08 एपी 9233 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे के सिर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही बच्चे के माता- पिता बेसुध हो गए हैं।

पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page