Indian News : सवाई माधोपुर लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर भदौती टोल प्लाजा के पास सोमवार को तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी। भदौती से सवाई माधोपुर की ओर जा रही लग्जरी कार बृजा ने बनास नदी से बजरी ले जा रही ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे ऊंट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऊंट गाड़ी और लग्जरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ऊंट गाड़ी सवार इंद्रराज मीणा पुत्र हरकेश मीणा निवासी भरजा नदी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से भदौती पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन ऊंट सवार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस कर्मी नफीस खान व इस्लाम ने बताया कि भदौती से सवाई माधोपुर जा रही एक लग्जरी कार ने भदौती टोल प्लाजा के पास सोमवार की सुबह बनास नदी से बजरी ले जा रहे ऊंट गाड़ी को कुचल डाला. यहां हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई, वही ऊंटगाड़ी और कार के परखच्चे उड़ गए।

लेकिन कार सवार मौका पाकर मौके से फरार हो गए। हादसे में ऊंट गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घायल ऊंटगाड़ी सवार हरकेश मीणा निवासी भारजा नदी को भदौती पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों पैरों में फ्रैक्चर व घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

You cannot copy content of this page