Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ भिलाई के मूल निवासी मयंक जैन और डॉ. आंशु जैन की हिन्दी प्रशिक्षण शैक्षणिक संस्था – हिन्दी यूएसए अमेरिका के सेंट लुइस मिसौरी में 20 जनवरी को छठवीं हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है ।
आपको बता दे कि अमेरिका के सेंट लुइस मिसौरी में भिलाई निवासी मयंक जैन दंपत्ति एक शैक्षणिक संस्था संचालित करती है, जो यहां हिन्दी सिखाने का काम करती है । संस्था की डायरेक्टर मयंक जैन और डॉ. आंशु जैन का कहना है कि इस हिन्दी कविता प्रतियोगिता में 120 से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे ।
प्रतियोगिता के आयोजक मयंक दंपत्ति का कहना है कि प्रतियोगिता दो भाग में रखे गए हैं । सेंट लुइस हिंदू टेंपल के ऑडिटोरियम में पहला भाग 20 जनवरी को दोपहर ढाई से शाम साढ़े चार और दूसरा भाग शाम 5 बजे से रात 7 बजे तक होगा । पहले भाग के निर्णायक मीरा जैन और विश्वकांत त्रिपाठी होंगे । वहीं दूसरे भाग के निर्णायक सुमन राउसरिया और प्रदीप सिंह होंगे ।
Read More>>>>बिलकिस के तीन दोषियों ने Supreme Court में याचिका दाखिल की | New Delhi
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153