Indian News : बिलासपुर | जिले के कोटा में डाक बंगला चौक पर स्थित न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने एक बंदर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया । इस हादसे में उसकी मौत हो गई । स्थानीय हिंदू संगठनो ने बंदर के शव को दफनाने की तैयारी शुरू कर दी ।
जिस जगह पर मृत बंदर को दफनाने के लिए ले जाया गया उसकी टोली के कई दर्जन बंदर वहीं पहुंच गए । जब लोग उसे दफनाकर चले गए | उसके बाद भी काफी समय तक बंदरों की टोली वहां मौजूद रही । इस दौरान वहां बंदरों ने कोई मस्ती नहीं की, कोई शोर शराबा नहीं… मानो अपने साथी के बिछड़ने पर गमगीन हों और उसे अंतिम विदाई दे रहे हों ।
मृत बंदर को दफनाने के नेक कार्य में उपस्थिति राहुल सिंह, योगेश साहू, मनीष कौशिक, सूरज साहू, यश चौकसे, महराज आदि ने कहा कि, इससे पहले उन्होंने जानवरों का ऐसा भावनात्मक दृश्य कभी नहीं देखा ।
Read More>>>सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153