Indian News : बेमेतरा । bemetra पिता ने महज 12 महीने के अपने मासूम बेटे को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना नांदघाट थाना के अंतर्गत ग्राम बुचीपुर की है. यहां पिता शिव प्रसाद साहू shiv prashad sahu ने महज 12 माह महीने के अपने बेटे हरिराम साहू को घर के बाहर खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या murder कर दी. वार इतना घातक था कि बच्चे की गला शरीर से अलग हो गया.

हत्या करने के बाद आरोपी ने खेत में काम करने गए पत्नी को बेटे को मारने की जानकारी देते हुए मौके से फरार हो गया. कुछ घंटे इधर-उधर भटकने के बाद आरोपी ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक और नांदघाट और चंदनू चौकी की पूरी टीम पहुंचकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

You cannot copy content of this page