Indian News : उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रविवार भस्म आरती के बाद फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंदिर में सबसे पहले बाबा महाकाल को फूलों की होली खिलाई गई। इसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर भी फूल बरसाए गए।
इस अवसर पर मंदिर के जय श्री महाकाल के जयकारे गूंजने लगे। सबसे पहले हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल के आंगन से होती है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। 24 मार्च रविवार को संध्या पूजन के उपरांत सबसे पहले महाकाल मंदिर प्रांगण में होलिका का पूजन और दहन होगा। इसके बाद संध्या आरती और सोमवार को सुबह भस्म आरती में रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा।
Read More >>>> होली के रंग में रंगा बाजार, अबीर-गुलाल और पिचकारी से सजी दुकानें | Chhattisgarh