90 से अधिक महिलाओं ने लिया कांग्रेस प्रवेश
नेवई गौठान में हुआ आयोजन
Indian News : प्रदेश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास कर रही है। नौकरी में जो नहीं है उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेशभर में गौठान की स्थापना इन्ही उद्देश्यों को लेकर किया गया है। उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण के विधायक व प्रदेश के गृह व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही।
वे हरेली त्यौहार पर रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के नेवई गौठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महिला स्वरोजगार के 5 यूनिट का उद्घाटन करते कहा कि दो वर्ष पहले नेवई गौठान का स्वरूप अलग था। तब केवल यहां पर खाद प्रोसेसिंग यूनिट और गोबर खरीदी केन्द्र की शुरूआत हुई थी। वहीं आज सरकार की मंशा अनुरूप 5 और लघु उद्योग का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने निगम आयुक्त आशीष देवांगन को निर्देश दिए कि शहरी गौठान में शामिल नेवई गौठान मंे पर्याप्त जगह है। यहां बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए प्लान करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशि सिन्हा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, दुर्ग जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनूप डे, सोनिया देवांगन, विलास राव बोरकर, सनीर साहू, परमेश्वर कुमार, ईश्वरी साहू उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद डोमन लाल बारले ने किया।
खुमरी पहनाकर किया स्वागत
हरेली त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने सबसे पहले कृषि औजारों की पूजा अर्चना की। इसके बाद गृहमंत्री ने गौठान के गायों को लोंदी खिलाया। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री का स्वागत गौठान प्रभारी व एमआईसी सद्स्य ईश्वरी साहू ने आजीविका मिशन के कर्मचारियों के साथ गृहमंत्री का खुमरी पहनाकर व शौर्य के प्रतीक लाठी भेंट कर की।
किया पौध रोपण
हरेली त्यौहार पर गौठान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर सुआ नृत्य, पंथी नृत्य व आदिवासी नृत्य की प्रस्तुती दी गई। परंपरागत गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में क्रमशः सीमा चंदेल, सरिता पांडे व चमेली साहू विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने गौठान परिसर में पौध रोपण किया। इस दौरान एमआईसी सद्स्य ईश्वरी साहू के नेतृत्व में निगम क्षेत्र की 90 महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश कर सद्स्यता ली।
इस युनिट का हुआ उद्घाटन
गृहमंत्री ने हरेली त्यौहार के अवसर पर महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित शिव शक्ति स्वसहायता समूह-कबूतर पालन, छत्तीसगढ़ महतारी स्वसहायता समूह-बकरी पालन, तुलसी स्वसहायता समूह- दोना पत्तल, भारती स्वसहायता समूह- मछली पालन, महामाया स्वसहायता समूह-सब्जी खेती का उद्घाटन किया।