ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में उच्‍च का शुक्र राहु के साथ संयोग कर रहे है। वृषभ राशि में उच्‍च का चंद्रमा मित्रक्षेत्री बुध के साथ संयोग कर रहे हैं। केतु तुला राशि में हैं। कुंभ राशि में मंगल और स्‍वग्रही शनि हैं। मीन राशि में उच्‍च के शुक्र स्‍वग्रही गुरु के साथ हैं। ग्रहों का युग्‍म बना हुआ है। यह बहुत अच्‍छा नहीं माना जाता है। लेकिन बहुत सारे ग्रहों की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। शुक्र, उच्‍च के स्‍वग्रही गुरु, उच्‍च के सूर्य और उच्‍च के चंद्रमा, तृतीया तिथि तारीख तीन है। एक बढ़िया संयोग है। अक्षय तृतीया पर अच्‍छी खरीदारी कर सकते हैं। सबके लिए शुभ होगा।

Indian News : राशिफल :

मेष – धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। किया गया निवेश सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।




वृषभ – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत सुखद है। सरकारी तंत्र की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। बाकी सारी स्थिति बहुत अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन – मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी कमजोरी रहेगी लेकिन प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क – आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी है। प्रेम और संतान थोड़ी मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत बढ़िया है। शुभता में वृद्ध‍ि होती जा रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह – व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – निरंतर सुधार की ओर बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी हो चुकी है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिल रहा है। भाग्‍य साथ दे रहा है। यात्रा में लाभ होगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति अद्भुत है। कोई दिक्‍कत की बात नहीं दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। चली आ रही पारिवारिक परेशानी दूर होगी। व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग है। संतान और प्रेमी या प्रेमिका आपकी आज्ञा का पालन करेंगे। सुखद समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – शत्रु भी मित्र बनेंगे। आपका कैलकुलेशन, जो भी आपने जोड़ घटा करके शत्रुओं के लिए फिट कर रहा है। वो पूरी तरह से सटीक निकलेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति है। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। खास कर सीए, एमबीए की पढ़ाई करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। अच्‍छा समय है। बस भावनाओं पर काबू रखें। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से अच्‍छा समय है। हरी वस्‍तु का पास करें।

कुंभ – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति भरपूर अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन – स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, अपनों के साथ की वजह से व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। प्रेम और संतान मिलकर ही आपको आगे बढ़ा रहे हैं। खासकर व्‍यापार में। हरी वस्‍तु का दान करें।

You cannot copy content of this page